अमन व रक्षिता का नीट में हुआ चयन।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट( नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के परिणाम घाषित हो चुके हैं। इस परीक्षा में देवली उपखंड क्षेत्र के एक छात्र व छात्रा ने बाजी मारी है। आल इंडिया रैंकिंग परीक्षा में नीट के परिणाम आने के बाद दोनों परिवार में खुशी का माहौल है।

वो जो शोर मचाते हैं बाजार में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वहीं पाते हैं जिंदगी में कामयाबी, जो खामोशी से अपना काम कर जाते है’। ये पक्तिंयां नीट में चयनित होने वाले देवली शहर के दोनों ही छात्र-छात्राओं पर सटीक बैठती है। नीट की परीक्षा में सफलता पाने के लिए बिना समय देेखे पढ़ाई करने और खामोशी के साथ लक्ष्य को साधने के लिए आगे बढ़ते रहने की कला ने इन्हें आज ये सफलता दी है।

यहाँ देवली (घाड़) निवासी अमन मूंदड़ा पुत्र गणेश मूंदड़ा ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 654/720  “99.70” परसेंटाइल व रक्षिता शर्मा पुत्री श्यामसुंदर शर्मा निवासी श्यामनगर के 632/720 “99.36” परसेंटाइल के साथ नीट पास किया है। देवली श्याम नगर निवासी रक्षिता ने बताया कि दिनभर में 13 से 14 घंटे तक पढ़ाई करने के बाद यह सफलता उसके हाथ लगी है।

कक्षा दस 92 प्रतिशत व कक्षा बारह मे गणित व बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 94 प्रतिशत से पास किया था।  अमन मूंदड़ा के पिता गणेश मूंदड़ा अनाज मंडी मे कार्य करते है।अमन ने कोचिंग कोटा एलन से की है। 10 वी में 94.8 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुए थे। उन्होंने बताया कि दसवीं की पढ़ाई उन्होंने देवली में आईपीएस स्कूल से की है मगर घर के आर्थिक हालात तंग होने के कारण आगे की पढ़ाई करने में वह सक्षम नहीं हो पा रहे थे

इस बीच उनकी मुलाकात अध्यापक हंसराज शर्मा से हुई जिनके माध्यम से उन्होंने शहर के समाजसेवी मंगल परिवार के दिनेश कुमार मंगल के पुत्र अंकित मंगल को इनके आर्थिक हालातो से अवगत करवाया। जिस पर अंकित मंगल ने स्वयं कोटा जाकर एलन में अमन को कोचिंग के लिए  रखा जिसका सम्पूर्ण ख़र्च मंगल परिवार ने वहन कर आज इस प्रतिभा को इस मुकाम तक पहुचाने में अहम भूमिका अदा कि है।अमन ने भी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ-साथ मंगल परिवार को दिया है।

परिणाम आने के बाद अमन मूंदड़ा का मंगल परिवार ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाते हुए स्वागत किया इस मौके पर ईश्वर चंद्र मंगल, दिनेश कुमार मंगल, अंकित मंगल मौजूद रहे। वही रक्षिता का भी परिणाम आने के बाद ब्राह्मण समाज के सोशल ग्रुप में बधाइयों का सिलसिला लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *