पंचायत समिति प्रधान गणेश राम जाट सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में पिछले सवा महीने से चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर (समर कैंप) का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता एवं शिविर संचालक अशोक शर्मा ने बताया कि समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति देवली प्रधान गणेश राम जाट तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान मीणा रहे।
इस अवसर पर प्रधान गणेश राम जाट ने कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रीष्मकालीन अवकाश का अच्छा सदुपयोग है इससे बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निकलकर बाहर आती है। एसीबीईओ देवली प्रधान मीणा ने कहा कि स्काउट के द्वारा चल रही इस प्रकार की गतिविधियों का अन्य विद्यालयों में भी विस्तार होना चाहिए जिससे अधिक बालकों को लाभ प्राप्त हो। शिविर प्रभारी महावीर प्रसाद खटीक एवं लादू लाल मीणा ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ड्राइंग, कबाड़ से जुगाड़ एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई l दक्ष प्रशिक्षक सीताराम मीणा एवं ललिता पारीक ने बताया कि समापन कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट एवं गिरधारी लाल शर्मा ने पूरे महीने का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चौथमल मीणा,राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक सत्यनारायण तिवारी,शिक्षाविद दशरथ लाल पारीक,जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि भंवरलाल सैनी,प्रशिक्षक पूजा सेन,आर्या पाराशर,नेहा राव, दीप्ति सेन आदि उपस्थित रहे।