विद्यालय परिसर में सफाई कर, सीखा श्रम एवं स्वच्छता का महत्व,दूनी अभिरुचि कैंप में बच्चों ने किया श्रमदान।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के निर्देशन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में गुरुवार को श्रम एवं स्वच्छता पर व्याख्यान रखा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं भामाशाह राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश रोझ ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महावीर प्रसाद बडगूजर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश रोझ ने श्रम एवं स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि बालकों को पढ़ाई के साथ मेहनत के कार्य भी करना चाहिए

जिससे शारीरिक विकास के साथ मेहनत का मूल्य भी समझ में आ सके l इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने गांधी जी का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में स्वच्छता का अपना एक स्थान है। हमें बीमारियों से बचने के लिए शरीर,घर, विद्यालय, गांव एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ रखना होगा 

इसके पश्चात शिक्षकों के साथ बच्चों ने दल अनुसार संपूर्ण विद्यालय की साफ सफाई की,पेड़ों के सूखे पत्तों को इकट्ठा करके कंपोस्ट पिट में खाद बनाने हेतु डाला तथा दूसरे कचरे को जलाया गया।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता, एसएमसी अध्यक्ष राम सिंह बंजारा, योग शिक्षक खुशीराम गुर्जर, ग्रामीण अतुल पाराशर सहित सभी दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *