जनता जाए भाड़ मे,बिजली अधिकारी मस्तमौला।

समस्या

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। हालात ये है पेड़ का पत्ता हिला नही की बिजली तुरंत कट और कब चालू होगी इस बात का भी किसी को कोई पता नही।ये है देवली शहर की विधुत व्यवस्था के हालात। कल पूरी रात से शहर में रोशनी नदारद रही

विद्युत विभाग में शहर के कई लोगों ने फोन किए मगर कोई फोन उठाने वाला भी वहां मौजूद नहीं है आखिर जनता आस्वस्थ कैसे हो कि बिजली कब आएगी ना समय का पता ना कारण का पता अधिकारी अपनी मौज में मस्त कर्मचारियों को इससे कोई लेना-देना है ही नहीं।

अगर गलती से किसी अधिकारी ने किसी बड़े आदमी का फोन उठा भी लिया तो उसको भी असमंजस भरा जवाब ही मिला जिस में समय की कोई निश्चिता नहीं बताई गई। कुल मिलाकर जनता को गुमराह करने का काम विद्युत विभाग ने किया है। आखिरकार व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने लोगों की परेशानी को अपनी परेशानी मानकर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन उनको भी कोई संतोषप्रद जवाब अधिकारी नहीं दे पाए

जिस पर उन्होंने 181 पर फोन लगाया परिणाम स्वरुप कई इलाकों में विद्युत सप्लाई शुरू भी हो गई। मगर कई ऐसे एरिया है जिनमें अभी तक भी विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है।

अब देखना यह है कि शहर में विद्युत व्यवस्था कब तक पूर्ण रूप से सुचारू हो पाएगी यह कहना अभी तक भी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *