अवैध खनन व अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने की मांग,दो दिन में मांगे नही मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।

ज्ञापन

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए बजरी माफियाओं से मिलीभगत के आरोप।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह पंवार ने उपखंड अधिकारी देवली की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि गजेंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अवैध बजरी खनन व अनुचित व्यवहार करने वाले लोगों पर लगाम कसने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम नयागांव, सतवाडा में बनास नदी में कुछ समय पूर्व लीज की गई थी जिसकी समय अवधि समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद खनन निर्बाध रूप से चालू है।वर्तमान में स्टॉक की आड़ में सीधा नदी क्षेत्र से रात में चोरी छुपे खनन किया जा रहा है

वही खनन माफिया का अनुचित व्यवहार ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस कार्य का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। हाल ही में बजरी माफियाओं द्वारा नरसिंह जाट ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई जिसमें उसके हाथ पैर फैक्चर हो गए इसके चलते अभी भी वो आईसीयू में भर्ती है।

संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बजरी माफिया यह सब पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से कर रहे हैं वर्तमान में जो स्टॉक लगाए गए हैं वे माइनिंग विभाग से मान्यता प्राप्त नहीं है।

ग्रामीणों की मांग है कि नदी क्षेत्र के अंदर लगे हुए वर्तमान लीजधारक के कर्मचारियों व उनके आवास को तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए तथा अनुचित व्यवहार करने वाले लोगों को नदी व स्टॉप क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए तथा उनसे संबंधित वाहनों को भी खनन क्षेत्र से दूर रखा जाए मारपीट करने वाले व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर दो दिन की अवधि के भीतर इन मांगों पर अमल किया जाए अन्यथा गुरुवार के दिन ग्रामीण आंदोलन और अनशन करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में सीताराम मीणा, गिरिराज यादव, शत्रु मीणा, शंकरलाल, महावीर, प्रधान, शिवराज, रामधन चौधरी, धर्मराज, राधेश्याम, सोनू समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *