देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री गोपाल भागवत सत्संग परिवार के तत्वाधान में ब्रज धाम यात्रा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वृंदावन में देवनारायण यात्रा कंपनी के द्वारा ब्रज यात्रा जिसमें पूरे ब्रजमंडल की तीर्थ दर्शन और अधिक मास में कथा सुनने का सौभाग्य कोकिलावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन की तलहटी की परिक्रमा जिसमें गोविंद कुंड, मुखारविंद श्रीनाथ की प्राकृतिक स्थली इंद्र मान भंग, दाऊ टूकना, जतीपुरा मुखारविंद, राधा कुंड, कृष्ण कुंड,ललिता कुंड की परिक्रमा मानसी गंगा स्नान, हरदेव जी के दर्शन, दानघाटी दर्शन, बलदाऊ जी के दर्शन, ब्रह्मांड घाट, महावन, यमुना स्नान, ब्रज के चार धाम, केदारनाथ, बद्रीनाथ, वैष्णो देवी, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन, वृंदावन की रंगीला ठाकुर, बांके बिहारी, राधा बल्लभ, राधा रमण जी, गोपाल नाथ जी, मदन मोहन जी, गोविंद देव जी के दर्शन, प्रेम मंदिर, अंग्रेज मंदिर एवं वृंदावन की परिक्रमा, यमुना स्नान समेत कई स्थानों के दर्शन करवाये जाएंगे।
वहीं यहाँ देवली से बस द्वारा यात्रा की रवानगी 28 जुलाई को रहेगी। जब की कथा 29 जुलाई को शुरू होगी ज्योति 4 अगस्त तक कथा स्थल साधना गार्डन वृंदावन मथुरा रोड पागल बाबा मंदिर के पास चलेगी। उक्त कथा पंडित गोविंद कृष्ण त्रिपाठी निवासियों नि.हुकमपुरा(शाहपुरा) के मुखारविंद से सुनाई जाएगी। देवनारायण यात्रा कंपनी के संचालक लोकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त यात्रा का भोजन व्यवस्था के साथ सामूहिक चार्ज 6500 रखा गया है जिसमें एसी और नॉन एसी कमरे का चार्ज अतिरिक्त देय होगा।