देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माइक्रो विज़न सोसाइटी देवली द्वारा संचालित आर. आर. कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस के चिकित्सको व असिस्टेंट प्रोफेसर्स द्वारा सोमवार को कुचलवाडा व मंगलवार को देवली में स्थित गौशाला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, सर्जरी) एवं डॉ. दिनेश कुमार यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिसिन) द्वारा फ़्रैक्चर घाव एवं लंगड़ापन जैसी बीमारियों का इलाज किया गया ।
इस के साथ की पशुओ में बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के विषय और पशुओ के रखरखाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पशुओ के आवास एवं रखरखाव से सम्बन्धित जानकारी संस्थान के डॉ. चिन्मय दत्ता, डॉ. सायाश्री राबा, डॉ. शांतना दास द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ के साथ साझा की गई।