देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को उपखंड स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस समारोह यहाँ अटल उद्यान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने तिरंगा फहराया इसी के साथ राष्ट्रगान गाया गया व परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि एसडीएम ने समारोह को उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी।यहाँ न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार मीना, पुलिस उपअधीक्षक सुरेश कुमार, पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल, अधिशासी अधिकारी छगन लाल यादव, पार्षद भीमराज जैन, सत्यनारायण सरसड़ी, लोकेश लक्षकार,बार संघ अध्यक्ष महावीर सिंह,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा, देवली व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन, डॉ राजकुमार गुप्ता,भाजपा नेता रमेश जिंदल, रमेश मीणा समेत मौजूद थे। यहाँ उपखंड की लगभग पांच दर्जन प्रतिभाओं का शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।वहीं ग्वाला गौ-सेवा समिति के गौ-सेवकों को भी सम्मानित किया गया।
जन सेवा समिति देवली व पैन्शनर समाज देवली के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पैन्शनर भवन तहसील परिसर में हर वर्ष की भांति मनाया गया । 75वे, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय गान के साथ समिति अध्यक्ष घीसालाल टैलर ने तिरंगा फहराया। नवल किशोर मंगल व कन्हैया लाल लुनिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस पर पैन्शनर समाज की ओर से पारसचंद जैन पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग एवं राजेन्द्र कुमार शर्मा को उप खण्ड प्रशासन की ओर से प्रशस्ति -पत्र सेवा के क्षेत्र में दिया गया है।
इशी प्रकार पटेल नगर स्थित ग़ोयल मोटर्स पर देवली नगर पालिका पार्षद भीमराज जैन व पार्षद लोकेश लक्षकार ने ध्वजारोहण किया।यहाँ गोयल मोटर्स के जनरल मैनेजर दिनेश गोयल ने पधारे सभी अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया इस मौके पर गोयल मोटर्स का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं कोटा रोड स्थित कोर ग्रीन वैली स्कूल में मुख्य अतिथि रहे पार्षद लोकेश लक्षकार द्वारा झंडा रोहण किया गया। उधर कांग्रेस कार्यालय देवली मे प्रधान पंचायत समिति गणेश राम जाट, ब्लाक अध्यक्ष महादेव मीना, नगर अध्यक्ष विनोद पुजारी के मुख्य आतिथ्य मे आजाद भारत देश के सविधान की 75 वी वर्षगाठ के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चाँदमल जैन,सत्यनारायण सरसड़ी, सत्यनारायण बुलीया,शिवपाल धाकड़, डॉ गोपाल मीना, डॉ पी सी तुनगारीया, मुकेश गर्ग, जाकिर कुरेशि, राहुल बलसोरा,अम्बा लाल मीना, शम्मी रंगरेज़ का माला पहना कर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात ध्वजारोहण राष्ट्रगान से की गई। इस अवसर पर हामिद रंगरेज़, राजीव जैन , राजू पाठक, विष्णु प्रजापत, पार्षद, बाबू लाल, नदकिशोर सेनी सहित उपस्थित थे।
इशी प्रकार ब्लॉक वेटरीनरी हेल्थ ऑफिस राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय देवली में भी तिरंगा फहराया गया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं कुचलवाड़ा रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया।
उधर राजीव गांधी शिक्षण संस्थान अमरवासी में मुख्य अतिथि पत्रकार अनिल कुमार शर्मा ने झंडा रोहण किया वहीं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।