देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद एवं मां दुर्गा सेवा समिति देवली के संयुक्त तत्वधान में कल विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। मां दुर्गा सेवा समिति के अशोक मंडल ने बताया कि लगभग 200 कावड़ यात्री बसों के द्वारा श्री बोयड़ा गणेश मंदिर पहुंचकर कावड़ व बनास नदी के पवित्र जल की पूजा करेंगे तथा बनास नदी से कांवड़ में जल भरकर पैदल देवली के लिए रवाना होंगे।
गणेश रोड स्थित बगीची के बालाजी में सभी कावड़िए एकत्रित होकर ढोल, मजीरा एवं झांझ के सुर ताल पर नाचते गाते शहर के मुख्य बाजार होते हुए पेट्रोल पंप पहुंचेंगे। यहां से पटेल नगर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज के समीप से सीआईएसफ गेट के सामने से ममता सर्किल होते हुए बंगाली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पहुंचकर भोले बाबा का पवित्र जल से हर-हर महादेव के जयकारों के साथ अभिषेक करेंगे।
तत्पश्चात सभी कावड़ियों के लिए सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया जा रहा है।