संदिग्धों की पहचान कर उनके दस्तावेज वेरीफाई करने की मांग।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को ग्राम पंचायत कुंचलवाडा क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी जहाजपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर पंचायत क्षेत्र में बसे संदिग्ध लोगों की पहचान करवा कर उनके दस्तावेज वेरीफाई करवाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि हाल ही में हमारे विधानसभा क्षेत्र के कोटडी नरसिंहपुरा में एक मासूम के साथ बलात्कार करके कोयले की भट्टी में जला दिया गया था इस अपराध ने लोगों के जहन में काफी डर पैदा कर दिया है और मानव जीवन को इस घटना ने काफी आघात पहुचाया है। ग्राम पंचायत कुंचलवाडा क्षेत्र में बिजासन माता मन्दिर के पीछे की ओर कालबेलिया बसते है

जिनमें गांव के कोई व्यक्ति नहीं है एवं उनकी गांव में कोई पहचान नहीं है और इसी प्रकार कालबेलिया बस्ती बाईपास पर भी कई अन्य अपरिचित लोग रहते है। उनकी भी पहचान नहीं है। उनकी पहचान के दस्तावेज प्रशासन ले ताकि ऐसी कोई घटना नहीं हो कुंचलवाडा ग्राम पंचायत काफी बड़ी है इसलिए यहाँ कालबेलिया बस्ती बाईपास व बिजासन माता मन्दिर के पीछे कई लोग अपनी पहचान छिपाकर रह रहे है।

उक्त लोगों के बिना पहचान के रहने से आस पास के क्षेत्र में कई अप्रिय घटना कारित हो सकती है। अतः उक्त मामले में संज्ञान लेकर प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही करवाई करने की मांग की गई है। वहीं तोला गुर्जर के हत्यारो को फांसी की सज़ा देने की मांग की गई है। इस मामले को लेकर लोगों में काफी जनाक्रोश है और जल्द ही अगर दोषियों को सजा नहीं मिली तो बहुत जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ब्रजराज गुर्जर, मदनलाल दरोगा, राधेश्याम गुर्जर, विष्णु राजावत, दीपक गुर्जर, परमेशवर सोयल, गोविंद सेन,जितेंद्र सोयल, शिवराज गुर्जर, धर्मराज मीणा, श्याम सुंदर गुर्जर, दीपक गुर्जर, भेरूलाल, महेश, गोपाल, कैलाश जांगिड़, बजरंग लाल, चंद्र प्रकाश समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *