देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को नगरपालिका मण्डल देवली का वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट बहुमत से पारित किया गया। विधायक हरीश चन्द्र मीना की उपस्थिति में बजट बैठक आयोजित की गई।
जिसमें वर्ष 2023-24 के संशोधित अनुमान एवं वर्ष 2024-25 के बजट अनुमोदन पर विचार-विमर्श का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्तावानुसार वर्ष 2023-24 पूर्व स्वीकृत बजट 6037.04 लाख को संशोधित तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 6156.95 लाख का बजट बहुमत से पारित किया गया। वहीं बैठक में शामिल भाजपा पार्षदों का आरोप है कि बैठक में मात्र एक मिनट में दो पार्षदों के अनुमोदन पर प्रस्ताव पारित कर नगरपालिका अध्यक्ष ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी। जो कि अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है। बजट बैठक में बजट में सम्मिलित प्रत्येक बिंदु पर चर्चा होनी चाहिए। अध्यक्ष की हठधर्मिता को लेकर भाजपा पार्षद छाया चौधरी एवं संजय सिंघल के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम डाक से पत्र भेजकर शिकायत की गई है।
उक्त बैठक मे हरीश चन्द्र मीना, नेमीचन्द जैन पालिकाध्यक्ष, सौरभ जिन्दल उपाध्यक्ष, छगन लाल यादव अधिशाषी अधिकारी, आशीष खण्डेलवाल सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, चन्द्रप्रकाश चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता, महमूद अली वरिष्ठ सहायक सहित पार्षदगण एवं नगरपालिका स्टाफ उपस्थित रहे।