देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।देवली उपखंड के रामथला ग्राम पंचायत के भील बस्ती निवासियों ने उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि रामथला में भील बस्ती में पानी के लिए लगाये गये सरकारी नल व गायों के पानी पीने के लिए खेली बनी हुई है, उस पर रामकरण पुत्र कल्याण मीणा, उसकी पुत्री संतरा मीणा तथा रामलाल कुमावत ने जबरन अतिक्रमण कर कांटों की झाड़ियां लगाकर पानी के स्रोत तक जाने का रास्ता ही बंद कर दिया है।
इसी रास्ते पर वर्तमान में ग्राम पंचायत मालेडा द्वारा ग्रेवाल डाली जा रही थी। सत्यनारायण गुर्जर ने ग्रेवल बिछाने से रोकते हुए कहा कि आधा रास्ता मेरे खाते में से है, जिसको मैं नहीं बनने दूंगा।
ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी से निवेदन किया है कि सरकारी नल व गायों के लिए बनी पानी की खेली पर से अतिक्रमण हटाया जाए तथा आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर आम रास्ते का निर्माण करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में गोपाल बेरवा, कालू भील, संतरा भील, रोशन भील, रामदेव भील, मथुरा भील, रमेश कीर, दुर्गा लाल भील, कालू भील समेत कई जने थे।