* बहनों का प्रेम देखकर भावुक हुए पुलिसकर्मी।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन और सखी सहेली ग्रुप ने मिलकर पुलिस थाने में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।
अध्यक्ष कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहिनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला महासम्मेलन और सखी सहेली ग्रुप की महिलाओं ने मिलकर अपने घर से दूर बैठे हुए भाई जो आम जनता के सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन भाइयों के कलाई पर राखी बांधी ताकि उन्हें अपने घर की कमी महसूस न हो और त्योहार पर आनंद की अनुभूति हो ।
महिलाओं ने देवली व हनुमान नगर के पुलिस थाने में जाकर वहां के पुलिस निरीक्षक भंवर लाल वैष्णव और हीरालाल वर्मा के साथ सभी सहायक निरीक्षक और सभी पुलिसकर्मियों भाइयो की कलाई पर राखी बांधकर उनसे आम जनता की सुरक्षा का वचन लिया। सभी को मिठाई खिलाकर त्यौहार की शुभकामना दी।
इस कार्यक्रम में मंन्त्री मोनिका सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता ,उषा जिंदल, उपाध्यक्ष नीतू मंगल ,शिल्पा सोनी ,वंदना तोषनीवाल,सुनीता गोयल,सुशीला गर्ग,अंजू गुप्ता उपस्थित रहे।