पालिका का नवाचार…….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।नगरपालिका देवली क्षेत्र में हाथ ठेले पर स्ट्रीट वेण्डर के रूप में सब्जी/फल विक्रय का व्यवसाय करने वालो के लिए पालिका
प्रशासन द्वारा एक शपथ पत्र जारी किया गया है।
उक्त पत्र में चार बातों पर ठेला व्यवसाईयो से सहमति मांगी गई है।जिनमे अपना हाथ ठेला नगरपालिका द्वारा निर्धारित सफेद लाईन के पिछे रखना,प्रतिबंधित पॉलीथीन कैरवेग्स का उपयोग नही करना, कचरा पात्र का उपयोग एवं हाथ ठेला सफेद लाईन से पीछे रखने संबंधी बात है।
साथ ही शपथ पत्र के आधार पर यदि उक्त मापदंडों का पालन नही किया जाता है तो पालिका द्वारा की जाने वाली किसी भी दंडनीय कार्यवाही के लिए ठेला व्यवसायी स्वयं जिम्मेदार होगा। हालांकि इसको लेकर शहर के ठेला व्यवसाईयो में रोष व्याप्त है।
पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शपथ पत्र से किसी भी दुकानदार को घबराने की आवश्यकता नहीं है हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि शहर की सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखना है।