देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा में नवाचार को लेकर मिशन प्रेरणा राइज की माह अगस्त का मूल्यांकन सम्पन्न हुआ।
ब्लॉक के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 2 से 5 व 6 से 8 तक के विद्यार्थियों में नवाचार को लेकर मूल्यांकन किया जा रहा है।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिक्षा अधिकारी रामराय मीना ने अपने अधीनस्थ पीईईओ को अपनी देख रेख में मूल्यांकन सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए ज़िस पर प्रधानाचार्य भँवर लाल कुम्हार दूनी,दयाल राम मीणा गांवड़ी,गुमान सिंह मीणा देवली गांव चन्द्र प्रकाश महेशवरी चाँदली आदि ने अपने अधीनस्थ विद्यालयो का निरीक्षण किया
ओर अगस्त माह के मूल्यांकन को सम्पन्न करवाया गया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की ग्रेडिंग कर पोर्ट फोलियो संधारण करना है कलेक्टर की शिक्षा में नवाचार को लेकर किये जा रहे
मिशन प्रेरणा राइज की माह अगस्त के टेस्ट मूल्यांकन की सभी विद्यालयो में सभी व्यवस्था सही पाई गई एवम मिशन प्रेरणा राइज मूल्याकंन भी सुचारू रूप से संपन्न हुई।