देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नारकोटिक्स अधिकारी नवरत्न जाट द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों की गैंग बनाकर मेडिकल दुकानदारों को चौथ वसूली के लिए धमकाने एवं एक दुकानदार को उठाकर गेस्ट हाउस में ले जाकर मारपीट करने पर निलंबित करवा कर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी देवली को ज्ञापन सोपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि नारकोटिक्स विभाग गरोठ मध्य प्रदेश की टीम 4 अगस्त को आई थी उसने टोंक शहर की लगभग सात दुकानों पर निरीक्षण किया था जिसमें किसी भी दुकानदार के किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं मिली थी यह कार्रवाई सुबह 11:00 से रात्रि 9:30 तक चली थी बाद में सभी अधिकारी चले गए लेकिन निरीक्षण के बाद किसी भी दुकानदार को निरीक्षण रिपोर्ट नहीं देकर गए इस दौरान सभी व्यापारियों ने नारकोटिक्स टीम को पूरा सहयोग भी किया था
उस कार्रवाई की टीम में नवरत्न जाट भी आए थे यह टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं उसे कार्रवाई की आड़ में जाट टोंक शहर के दुकानदारों को नोटिस देकर जवाब मांग रहे हैं और नोटिस का जवाब देने के लिए प्राइवेट जगह पर बुलाते हैं वहां पर प्राइवेट लोगों की गैंग बना रखी है
वह व्यक्ति दुकानदार को धमकाते हैं और मोटी रकम की मांग करते हैं दुकानदार के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आ रही है वहीं रविवार को नवरत्न जाट तीन-चार प्राइवेट व्यक्तियों के साथ एक प्राइवेट गाड़ी में सोनेट मेडिकल पटेल सर्किल टोंक पर आए और दुकान मालिक गौरव सैनी को उठाकर कृष्णा गैस हाउस बंबोर रोड पर ले गए वहां पर उसे मारपीट की और मोटी रकम मांगी एवं उसका पर्ष छीन लिया
उसमें पैसे भी थे कोतवाली पुलिस में उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन पुलिस द्वारा उनको उक्त मुकदमे में गिरफ्तार नहीं करके सिर्फ शांति भंग की धारा में ही गिरफ्तार किया यही व्यक्ति कुछ दिन पूर्व बंबोर गेट पर स्थित एक मेडिकल दुकानदार को भी धमकी देकर गए थे कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन कार्यवाही संवैधानिक तरीके से नहीं होनी चाहिए।
4 अगस्त को भी नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जिला प्रशासन को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी थी। बिना सूचना के ही कार्रवाई की गई थी उस कार्रवाई के दौरान भी एक प्राइवेट व्यक्ति के साथ में जाट आए थे। जिसको कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। ज्ञापन में बताया गया है टोंक जिले के सभी मेडिकल दुकानदार अवैध तरीके से की गई इस कार्यवाही से आहत है और नारकोटिक्स विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर विभाग द्वारा टोंक जिले के किसी भी दुकानदार पर कार्यवाही करने की सूचना ड्रग डिपार्टमेंट एवं संबंधित पुलिस थाने को देने के लिए पाबंद करने का आग्रह करते हैं।
चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर एंजायटी तेज दर्द में लिखी जाने वाली एनआरसी की दवाइयां मरीज के लिए जीवन रक्षक है जो ड्रग डिपार्टमेंट के अधीन आती है नारकोटिक्स विभाग द्वारा इस तरह से दुकानदारों को परेशान किया जाएगा तो मेडिकल दुकानदारों द्वारा उक्त दवाइयां का बेचान करना बंद कर देंगे जिससे मरीजों के जीवन पर संकट आ जाएगा दुकानदारों द्वारा एनआरएक्स की दवाइयां चिकित्सक की पर्ची पर ही दी जाती है
उसका भी दुकानदार द्वारा रिकॉर्ड रखा जाता है दुकानदारों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दिए की नवरत्न जाट को अगर 15 सितंबर तक निलंबित नहीं किया गया तो टोंक जिले के सभी मेडिकल दुकानदार दुकान बंद कर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करेंगे जिससे होने वाली परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा वही नवरत्न जाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित करवा कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में सुरेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, विवेक भारद्वाज, नरेंद्र जैन, पारस जैन, देवकीनंदन मंगल समेत लोग मौजूद रहे।