देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को एजेंसी एरिया सार्वजनिक मोक्ष धाम विकास समिति के सदस्यों द्वारा देवली नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन को मोक्ष धाम में विकास कार्य करवाने के लिए ज्ञापन सोपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि एजेंसी एरिया देवली के पेराफेरी सार्वजनिक मोक्ष धाम स्थित है। मोक्ष धाम में पूर्व में भी नगर पालिका देवली द्वारा चार दिवारी करवाने के साथ ही बैठक व्यवस्था हेतु टीन शेड भी लगवाए एवं पार्क का भी निर्माण करवाया जा चुका है
वृक्षारोपण भी समिति और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा समय पर करवाये जाते रहे हैं लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से यह पेड़ पौधे विकसित ही नहीं हो पाते हैं हाल ही में पालिका देवली द्वारा यहां पर हाई मास्क लाइट लगवा भी दी गई है जिससे ट्यूबवेल के लिए कनेक्शन हो पाना संभव है अतः मोक्ष धाम में पानी की सुविधा के लिए ट्यूबवेल की मांग की गई है।
वही दाह संस्कार हेतु लककियों के लिए हॉल निर्माण, चौकीदार कक्ष का निर्माण, परिसर में लगभग 100 डंपर उपजाऊ मिट्टी डलवाए जाना व चार दिवारी पर कंटीले तारों की फेंसिंग, दो खुले मूत्रालय, एक संविदा कर्मी या स्थाई कर्मचारी की नियुक्ति, दाह संस्कार के लिए टीन शेड़ निर्माण समेत मांगे ज्ञापन में शामिल है। ज्ञापन देने वालों में टीकम चंद सेन, रामकुमार मीना, सुरेन्द्र सुवालका, महावीर प्रसाद नायक,विजय सिंह हाड़ा, कैलाश सिंह राठौड़, विजय दाधीच, पप्पू शर्मा जय सिंह हाड़ा पार्षद भीमराज जैन उपस्थित थे।