देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शिक्षक दिवस पर घुमंतु परिवारों की बस्ती में इनरव्हील क्लब की टीम द्वारा पांच दर्जन महिलाओं को सेनेट्री पेड व पानी छानने की झरिया वितरित की गई महाराणा प्रताप पाठशाला के संचालक हंसराज शर्मा ने मां शारदा को पुष्प हार पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इनर व्हील क्लब की पूरी टीम का स्वागत सम्मान किया गया संचालक ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी की शिक्षाओं के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा ही जीवन के द्वारा द्वार खोलती है एक बेटी पढ़ेगी तो सात पीढ़ियां तरेगी।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बताया कि शिक्षा पर सबका अधिकार है अतः सबको पढ़ना चाहिए यह देश हित की बात है इस दौरान पाठशाला के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।
टीम की ओर से सभी बच्चों को अंकल चिप्स के पैकेट वितरित किए गए। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति मंगल ने स्वच्छता के विषय पर विशेष जानकारी प्रदान की।