देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक का आयोजन जिला मंत्री जसवंत सिंह चौहान की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर देवली में हुआ। देवली प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि वीएचपी के आव्हान पर बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी।
जयपुर प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा का शुभारंभ 16 सितंबर को सालासर बालाजी से शुरू होगी। बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक तेजेंद्र पारीक ने बताया की यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति, अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद सहित कई विषयों को लेकर लोगों को जागरूक करना है। टोंक जिले में शौर्य जागरण यात्रा 22 सितंबर को सवाई माधोपुर से उनियारा में प्रवेश करेगी।
उनियारा में बजरंग दल सहित हिंदू समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा, तत्पश्चात यात्रा के टोंक पहुंचने पर सवाई माधोपुर पुलिया के नीचे देवली, नासीरदा, राजमहल के स्वयंसेवक, कार्यकर्ता व हिंदू भाइयों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। शौर्य जागरण यात्रा की आमसभा जिले के निवाई में आयोजित होगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि देवली, नासीरदा, राजमहल व पनवाड़ से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता टोंक जाकर यात्रा का स्वागत करेंगे। बैठक में कृष्णगोपाल शर्मा, जसवंतसिंह चौहान, विशाल राव, प्रहलाद सेन, तेजेन्द्र पारीक, मनोज कुमावत, प्रिंस ठागरीया, सोनू ठागरिया, भरतराज, अजय ठागरिया, देवराज, शैलेंद्र वर्मा, हनी बोहरा, विक्रम सिंह, हिमांशू शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।