देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान मीणा ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दोहरान प्रर्थना सत्र एवम प्रथम कालांश के समय उपस्थित रहकर संभागियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया इस पर ज्योति सांसी,गरिमा जैन,उषा गहलोत,मीना कुमारी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की तारीफ की ओर कहा कि आप द्वारा जो प्रशिक्षण लिया है
उसको अपने विद्यार्थियों में आत्मसात करे तभी प्रशिक्षण की सार्थकता होगी इस दोरान शिविर प्रभारी सुशीला मीणा, व्यवस्थापक द्वारका प्रसाद प्रजापत, खेंम राज मीणा, श्रद्धा मीणा खुर्शीद शेख़ आदि उपस्थित रहे।
दोपहर बाद देवली के स्नेक केचर एवम वन्य जीव प्रेमी शादाब अख्तर ने सम्भगियो को कोबरा,करैत,रसेल वाइफर,साइकेंड आदि विभिन्न प्रजातियों के सांपो व उनसे बचाव के बारे में बताया इस जानकारी के लिये सभी सम्भगियो ने उनका धन्यवाद दिया।