देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नशा मुक्ति अभियान के संचालक सांवत गढ़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवीखेड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गैरोली,जिला टोंक में नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा करने से विवेक खत्म हो जाता हैं व्यक्ति का शरीर व जीवन बर्बाद हो जाता हैं क्षेत्र में परंपरा के नाम पर नशा करने की आदत पड़ी हुई हैं इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाले खर्च को शिक्षा पर खर्च करना चाहिए।
इस अवसर पर गैरोली प्रिंसिपल बाबू खां, दशरथ वर्मा, रामकिशन गुर्जर, कमलेश मीणा, अशोक मीणा, संजय कुमावत,मीनाक्षी मीणा,फरहीन सहित काफी संख्या में उपस्थित शिक्षको व छात्रों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।