रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,80 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस देवली ने अपने डीन डॉ. आर.एस. राठौर व निदेशिका नीलू अग्रवाल के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया | इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों व आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों के लिए रक्त संग्रह करना था। शिविर का शुभारंभ कॉलेज के डीन डॉ. आर.एस. राठौर ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने रक्तदान को “मानवता की सबसे बड़ी सेवा” बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया। शिविर में कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

और स्थानीय लोगों व महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर रक्तदान किया ।शिविर में कृष्णा रोटेरी ब्लड बैंक कोटा की एक विशेषज्ञ टीम मौजूद थी, जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल थे, उन्होंने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें हीमोग्लोबिन स्तर, रक्तचाप और अन्य महत्वपूर्ण पैरामीटर शामिल थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान करें। शिविर प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ और सांयकाल 5 बजे तक चला। आयोजन स्थल को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखा गया। कुल 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे कृष्णा रोटेरी ब्लड बैंक कोटा को सौंपा गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व नाश्ता प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों व सभी वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान से संबंधित पोस्टर, नारे एवं पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन, वीडियो क्लिप्स इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एनएसएस समन्वयक डॉ. चेतन मीणा ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष आयोजित किया जाएगा ,ताकि छात्र सामाजिक जिम्मेदारियों को समझें और निभाएं। शिविर में उपस्थित निदेशक दिनेश अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों के इस सक्रिय योगदान को खूब सराहा और उन्हें पुरुस्कार का वितरण किया। अंत में निदेशिका महोदया ने सभी रक्तदाताओं, आयोजकों व सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए कहा “रक्तदान कर हम न केवल किसी का जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज के प्रति अपने दायित्व को भी निभाते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *