विधानसभा आम चुनाव के अन्तर्गत बैठक का हुआ आयोजन

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत नगरपालिका सभागार देवली में रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चन्द मीना के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना की अध्यक्षता में देवली-उनियारा के पुलिस उप अधीक्षक देवली / उनियारा, समस्त थानाधिकारी, एफ०एस०टी० एस०एस०टी० वी०वी०टी० टीम, समस्त सेक्टर ऑफिसर, पुलिस सेक्टर ऑफिसर, तहसीलदार देवली / उनियारा / दूनी / नगरफोर्ट, विकास अधिकारी देवली / उनियारा समस्त नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी देवली / दूनी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शांति एवं कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, धारा 144 क्रिटीकल मतदान केन्द्र, एफ०एस०टी०. एस०एस०टी० वी०वी०टी० टीम की ब्रिफिंग एवं समीक्षा, वनरेबल पॉकेट, विभिन्न अनुमति, होम वोटिंग, नामांकन प्रक्रिया, मतदान केन्द्र पर आधारभूत सुविधा, डाक मतपत्र एवं सी०विजील ऐप से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

आगामी सेशन में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों को मतदान केन्द्रों पर विभाग से संबंधित आश्वस्त मूलभूत सुविधा, आदर्श आचार संहिता, स्वीप गतिविधियों एवं सी०विजील ऐप पर चर्चा की गई। इसके आगामी सेशन में समस्त राजनैतिक दलो के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारीगण विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा से आदर्श आचार संहिता, धारा 144 मतदाता सूची होम वोटिंग, सुविधा पोर्टल एवं ऐप सी०विजील ऐप एवं अनुमति, नामांकन प्रक्रिया, चुनाव व्यय एवं स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई।

अंत में ब्लॉक देवली के समस्त मिडिया प्रभारीयों के साथ आदर्श आचार संहिता, धारा 144 मतदाता सूची, होम वोटिंग, सुविधा पोर्टल एवं ऐप, सी०विजील ऐप एवं अनुमति, नामांकन प्रक्रिया, चुनाव व्यय एवं स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *