देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्वीप सतरंगी कार्यक्रम के तहत पत्तों से रंगोली बनाकर मतदान का संदेश
दिया। रा ऊ मा वि देवडावास देवली टोंक मे स्वीप सतरंगी कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं व महिला कार्मिकों ने गुलाल व पत्तो से आकर्षक व मनमोहक रंगोली बनाकर मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया साथ ही साथ गांव मे रेली निकालकर मतदान के लिए मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक किया
प्राचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि स्वीप कार्य क्रम के तहत शाला में प्रति दिन प्रार्थना सभा में मतदान की शपथ के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं
इस अवसर पर उप प्राचार्य दयानंद वर्मा, सुवालाल, रघुनंदन,प्रदीप कुमार, देवनारायण गूजर, दोलत सिंह चौहान, केलाश बेरवा, रामदयाल, रमेश शर्मा, झीलमवती, प्रभात चोधरी, नवरत्न, ममता मुंदड़ा, ममता शर्मा, छीतर लाल सैनी, आँगन बाडी कार्य कृता व अन्य कार्मिक उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी गयी।