गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में आज सौंपेंगे ज्ञापन।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इस मर्डर के विरोध में बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान हुआ है।

राजस्थान में चुनाव पूरा होने के बाद अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर चर्चा जारी है। लेकिन इस बीच जयपुर में मंगलवार को एक बड़ा हत्याकांड हो गया। दो हमलावरों ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी को उन्हीं के घर में घुसकर मार डाला।

हमलावरों ने जिस बेखौफ अंदाज में इस हत्याकांड को अंजाम दिया उससे इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद जयपुर में गोगामेड़ी के समर्थक गुस्से में हैं, हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंताजाम कर दिए गए हैं।

इस बीच राजपूत करणी सेना समेत कुछ अन्य संगठनों ने बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया है। संगठनों की मांग है कि इस मामले में न्यायिक जांच हो। रणवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर देवली में भी श्री राजपूत सभा तहसील इकाई देवली द्वारा आज दोपहर 12 बजे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा जाएगा।

वहीं व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांदमल जैन ने भी सभी व्यापारिक व अन्य संगठनों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर ज्ञापन में सम्मिलित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *