देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं को अगर सब्सिडी लेनी है, तो उन्हें 31 दिसंबर तक ई-केवाइसी कराना होगा। ई-केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी स्वतः बंद हो जायेगी ।
वहीं ई-केवाइसी कराने को लेकर गैस कंपनियों ने आवश्यक रूप से आदेश जारी कर दिया है। एजेंसियों की ओर से ई-केवाइसी कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने-अपने संबंधित गैस सिलिंडर आपूर्ति करने वाली एजेंसियों के पास जाकर ई-केवाइसी कराना होगा।
जिनके नाम पर गैस का कनेक्शन है, उनको एजेंसी पहुंचना होगा। ताकि उनके चेहरे की तस्वीर ली जा सके। फिर उनका पूरा ब्योरा अपलोड किया जायेगा। मोहन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के पंकज शर्मा व नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी प्रक्रिया जारी है
पिछले कुछ समय से सर्वर डाउन की समस्या आ रही थी जो कि अब दूरस्थ हो चुकी है। उक्त समस्या की वजह से लोगो को परेशानी हो रही थी। जिसके चलते कम संख्या में लाभुक आ रहे थे। यह लाभुकों के फायदे के लिए किया जा रहा है। इसलिए लाभुक जागरूक बनें और आकर ई-केवाइसी करा लें।
31 दिसंबर तक सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाइसी करवानी जरूरी है। ई-केवाइसी के लिए आधार कार्ड, फोटो, गैस कनेक्शन के साथ अटैच कर लाना होगा। हालाँकि ई-केवाइसी के लिए कंपनियों की ओर से सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जा रहा है।