देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को कुंचलवाडा रोड़ स्थित हनुमान नगर में चल रही संगीत मय भागवत में कथावाचक ने कहा कि सच्चे मन से ईश्वर को याद करते हैं तो भगवान भक्तों की पुकार पर दौड़े चले आते हैं।
इस दौरान उन्होंने भक्त प्रह्लाद की कथा सुनाई और नरसिंह अवतार में भगवान ने हिरण्यकश्यप का वध किया व भक्त प्रह्लाद को राजतिलक देकर यह प्रमाणित किया कि जीत हमेशा धर्म की होती है ।
इस अवसर पर उन्होंने समुद्र मंथन की कथा,हिरण्याक्ष हिरण्यकश्यप वध की कथा,वराह अवतार लेकर पृथ्वी की रक्षा की और पृथ्वी को रसातल से वापस लाने की कथा भी सुनाई।
इस दौरान महिलाओं ने भावुक होकर नृत्य किया ।कल की कथा मे वामन अवतार रामावतार की कथा सुनाई जाएगी। कथा में रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।