देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माहेश्वरी आई हॉस्पिटल देवली में डॉक्टर एस. एस. लाठी ने एक ऐसे मरीज का ऑपरेशन किया है जिसकी दोनों आंखों में जन्मजात मोतियाबिंद रोग था।
दरअसल हिण्डोली (कांस की आंतरी) का रहने वाला चंदन कहार नामक लड़का जिसकी उम्र 12 वर्स है जो कि जन्म से ही दोनों आंखों में मोतियाबिंद रोग से ग्रस्त था।
परिजनों ने उसको नीमच आई हॉस्पिटल में भी दिखाया लेकिन संतुष्ट नहीं हुए। किसी परिचित के कहने पर अंततः परिजन मरीज को लेकर माहेश्वरी आई हॉस्पिटल देवली पहुंचे जहां पर उसका फेंको पद्धति द्वारा बिना इंजेक्शन के (ई डी ओ एफ) एल्कोन का क्लेरिओंन लैंस प्रत्यारोपित किया गया। जिसके रिजल्ट बहुत ही सकारात्मक रहे।
परिणाम स्वरुप मरीज ने अगले ही दिन से अच्छे तरह देखना शुरू कर दिया। इस तरह का ऑपरेशन करने वाला क्षेत्र में यह पहला संस्थान है ।