देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई
तहसील मंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि विभिन्न शैक्षिक मुद्दों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020, शिक्षा के समक्ष विभिन्न चुनौतियों, शिक्षक तथा विद्यार्थियों के मुद्दों पर विस्तृत विचार मंथन करने के लिए 19 तथा 20 जनवरी, 2024 को “राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन” हर्षिता मैरिज गार्डन, नानी चौराहा, बीकानेर बाईपास, *सीकर* में संपन्न होगा। इस सम्मेलन में राज्य के हजारों शिक्षक शामिल होंगे।
सम्मेलन में देश के जाने-माने शिक्षाविदों तथा शिक्षा से सरोकार रखने वाले विद्वानों के मार्गदर्शन में भविष्य की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही संगठन मंत्री प्रमोद चौधरी एवं बद्री लाल जाट ने ब्लॉक के सभी शिक्षकों से अपनी गरिमामय उपस्थित से इस महत्वपूर्ण शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाने काआग्रह किया। कोषाध्यक्ष रामनिवास जाट को सम्मेलन तहसील इंचार्ज मनोनीत किया गया।
बैठक में महिला मंत्री गुलाब मीणा शंकर लाल मीणा, शंकर हाडा, रेखा राम जाट, रामेश्वर प्रसाद मीणा, बद्री मीणा, रामेश्वर प्रसाद चौधरी, सूरज सुभद्रा कुमारी चौहान आदि शिक्षकों ने भाग लिया।