* 225 मीटर लंबी सड़क निर्माण नही होने से हजारों लोग परेशान….
* नेकचाल तालाब पाल पर सीआईएसएफ की सड़क व दीवार,उसी भूमि पर लोगों को सड़क बनने का इंतजार!
* 5 वर्षो में सड़क का नामोनिशान मिटा……
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विगत कई वर्षों से खातेदार व नगर पालिका के बीच विवाद के चलते नेकचाल बालाजी- देवली गांव सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा आज भी दुर्दशा के लिए मजबूर है। गुरुवार को देवली ग्राम वासियों ने उक्त सड़क मार्ग के निस्तारण को लेकर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है। उपखंड मुख्यालय से ग्राम पंचायत देवली गांव को जोड़ने वाली सड़क का 225 मीटर लंबा सफर कई वर्षों से लोगों को दर्द दे रहा है।
हालात यह की निर्माण के अभाव में सड़क का नामोनिशान मिट गया।रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे से दुर्घटनाओं का होना आम बात है।लोगों की मांग पर जिला कलेक्टर के आदेश बाद रास्ते की पाल भूमि का सीमाज्ञान सवा दो माह पूर्व हो चुका है।लेकिन समस्या यथावत है।जबकि इसी नेकचाल सड़क पाल पर सीआईएसएफ की डामर सड़क एवं सुरक्षा दीवार बनी हुई है।इस सड़क से देवली गांव,रीको मजदूर व आस पास क्षेत्र समेत नेकचाल बालाजी के श्रद्धालुओं समेत रोजाना करीब 50 हजार लोग इस मार्ग से आवागमन करते है।सड़क मार्ग को बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में समस्या देकर समाधान की गुहार लगाई है।
कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि उपखंड मुख्यालय से ग्राम पंचायत देवली गांव को जोड़ने वाला एक मात्र आम रास्ता (नेकचाल तालाब बालाजी) मार्ग है। इस सड़क रास्ते के करीब 225 मीटर लंबाई पर निर्माण कार्य विगत 5 वर्षों से नहीं हुआ है। सड़क के बीच 225 मीटर लंबा मार्ग बिल्कुल बड़े-बड़े खड्डों में तब्दील चुका है। बारिश का पानी आते ही कीचड़युक्त होने से आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात है। मुख्यालय को जोड़ने वाले सड़क मार्ग से आसपास क्षेत्र एवं शहर के 50 हजार लोग रोजाना आवागमन करते हैं।
लेकिन मार्ग के खसरा नंबर 4106 पर सड़क कार्य नहीं होने से गंभीर परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर 10 नवंबर 2023 को पूर्व में रास्ता संबंधी समस्या पर खसरा नंबर 4106 रकबा 2.75 हेक्टेयर गै.मु.पाल का भू प्रबंधन विभाग की टीम ने (डीजीपीएस) मशीन से सीमा ज्ञान किया है।जिसमें मौके पर अभी भी रास्ते के रूप में 25 से 35 फीट चौड़ाई का मार्ग की जगह है। जिसको दुरुस्त कर पक्का निर्माण किया जाना अति आवश्यक है।
* दुर्घटना कार्य क्षेत्र बना….
देवली गांव पंचायत एवं आसपास क्षेत्र तथा देवली शहर के करीब 50 हजार लोग कार्यवश रोजाना इस सड़क मार्ग से आवागमन करते हैं। जो खड्डे एवं कीचड़ युक्त होने से दुर्घटना कार्य क्षेत्र बना हुआ है।
* जहां सड़क नही,उसी जगह सीआईएसएफ की सड़क एवं सुरक्षा दीवार ….
– इस मार्ग पर सीआईएसएफ ने सुरक्षा कारणों से करीब 20 वर्ष पूर्व में नेकचाल तालाब पर खसरा नंबर 4106 गै.मु. पाल के आधे भाग पर सुरक्षा चारदिवारी एवं डामर सड़क का निर्माण करवा रखा है। उस समय रास्ते के विवाद पर ग्रामीणों के आंदोलन के बाद प्रशासन की मध्यस्थता से नेकचाल तालाब पाल की आधी भूमि देवली गांव को जोड़ने वाले सड़क के लिए छोड़ दी थी।जिस पर वर्ष 2005 में कृषि विपणन बोर्ड एवं बाद में पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क निर्माण करवाया। जिससे ग्रामीणों का उपखंड मुख्यालय,मजदूरों का रीको औधोगिक क्षेत्र एवं धार्मिक आस्था के केंद्र नेकचाल बालाजी के दर्शनार्थ आने-जाने वाले की समस्या खत्म हो गई ।
* अंबेडकर भवन भूमि विवाद में बलि चढ़ा सड़क मार्ग….
देवली गांव सड़क मार्ग के समीप खसरा नंबर 4073 जो नगर पालिका देवली के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।उस में राज्य सरकार के आदेशानुसार अंबेडकर भवन का निर्माण हुआ।लेकिन निर्माण के बाद पड़ोसी खातेदार व नगरपालिका के मध्य उक्त भूमि पर हक के विवाद ने उपखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क को भगवान भरोसे छोड़ दुर्दशा कर दी। उक्त विवाद में देवली गांव पटवार हल्का के खसरा नंबर 4106 से कोई वास्ता नहीं है।लेकिन विवाद के नाम पर देवली गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण तो दूर रास्ते के गड्डो को भी दुरुस्त नहीं कर सड़क का नामोनिशान मिटा दिया गया। जिससे रोजाना क्षेत्र से आवागमन करने वाले की 50 हजार आमजन पीड़ित है।
* एक ही खसरा भूमि पर दोहरा रवैया-
देवली गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में खसरा नंबर 4106 जो राज्य सरकार की भूमि है उस पर सुरक्षा कारणों के चलते केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तालाब की दीवार के सहारे पक्की डामर सड़क और दीवार निर्माण कर कब्जे में ले सकती है।इसी खसरा नंबर 4106 की भूमि जो 25 से 35 फीट चौड़ाई अभी शेष बची है जिस पर पूर्व में भी आमजन के लिए मुख्यालय को जोड़ने वाली डामर सड़क बनी हुई थी। लेकिन शेष भूमि पर सड़क बनाकर आमजन को राहत क्यों नहीं दी जा रही है ?यह बड़ा सवाल एवं दोहरे रवैया पर प्रश्रचिन्ह है।
* ग्रामीणों ने की सड़क मार्ग समाधान की मांग….
ग्रामीण नानूलाल चौधरी,एडवोकेट फूलचंद,एड.रामनिवास,एड नरेंद्र वर्मा,सत्यनारायण,गोपाल मीणा आदि ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में उपखंड मुख्यालय से देवली गांव को सीधे जोड़ने वाले खसरा नंबर 4106 पर करीब 225 मीटर लंबी सड़क मार्ग को पक्का करवाकर परेशान आमजन को राहत दिलवाने की मांग की है।ताकि देवली गांव एवं आसपास क्षेत्र के लोगों की सड़क समस्या का समाधान कर राहत की गुहार लगाई है।