देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार व पंचायती राज विभाग राजस्थान द्वारा तिरुपति (आंध्र प्रदेश) में स्वस्थ गांव थीम 2 कार्यशाला का आयोजन गुरुवार 18 जनवरी से शनिवार 20 जनवरी तक पंचायती राज जनप्रतिनिधि व अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं हवाई यात्रा के माध्यम से टोंक जिले से ग्राम पंचायत धुवां कला के सरपंच रंगलाल सांवरिया का चयन हुआ है।
इसमें ग्राम पंचायत धुवां कला में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने व लगातार सक्रिय होने पर चयन किया गया है। इस कार्यशाला में स्वच्छ गांव व स्वस्थ गांव का बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने की विस्तृत जानकारी दी जाएगी
तथा कार्यशाला के नवाचारों को बेहतर तरीके से ग्राम पंचायत क्षेत्र में लागू करने के प्रयास किए जाएंगे ग्राम विकास अधिकारी गोविंद माहेश्वरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में साफ सफाई तथा पर्यावरण व वृक्षारोपण हेतु नर्सरी विकसित करने के साथ ही ग्राम पंचायत में बच्चों व ग्राम वासियों के लिए सार्वजनिक उद्यान भी विकसित किया गया है जो सराहनीय वह अच्छी पहल है।