भ्रष्टाचार व दहेज प्रथा पर लघु नाटिकाओ द्वारा इन्हे दूर करने का लिया संकल्प।

Featured

75वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शिव पब्लिक विद्यालय प्रागंण में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक शिवजी लाल चौधरी द्वारा की गयी।

सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद मुख्य अतिथि लाड देवी चौधरी और विशिष्ट अतिथि हीरा लाल चौधरी, देवराज, रवि, सत्यनारायण तिवाड़ी ने झण्डारोहण किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मन-मोहक पथ संचलन की प्रस्तुति हुई। अनेक छात्र-छात्राओ ने मन-मोहक सांस्कृतिक झलकिया प्रस्तुत की जिनमें छात्राओं अन्तिमा बाला जाट ,कांता जाट के नृत्यो ने कार्यक्रम को रोचक बनाया।

विद्यार्थियों द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों भ्रष्टाचार व दहेज प्रथा पर लघु नाटिकाओ द्वारा इन्हे दूर करने का संकल्प लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा की छात्र-छात्राएँ हमारे देश का भविष्य है। ये एक बीज की तरह है जिसे हमे संरक्षित रखना है। इनके मार्ग में आने वाली बाधाओ को दूर करना है।

इन कार्यक्रमो से इनके मन में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। ताकि ये स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके। प्रबंध निदेशक पवन महेश्वरी ने बताया कि विद्यालय अपने परीक्षा परिणाम व अनुशासन के दम पर आज जिले में ही नही अपितु राज्य में अपनी पहचान बना चुका है। हाल ही में आयोजित गार्गी पुरस्कार समारोह देवली में दो छात्राओ को पद्माक्षी पुरस्कार एवं 52 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय ने बताया कि यह विद्यालय बहुत ही कम समय में इतनी प्रगति कर चुका है। जो कि प्रशंशनीय है । इसके लिये निदेशक महोदय की कडी मेहनत कठोर परिश्रम श्रेष्ठ अध्यापक गण अनुकुल वातावरण प्रमुख है। विद्यालय प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने सभी आगंतु मेहमानों का आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोविन्द नारायण शर्मा ,डॉ .शकुंतला जैन ,प्रधानाध्यापक भंवर लाल गुर्जर ,व्याख्याता ऋषिपाल गुर्जर ,शंकर बराला ,अनिल शर्मा ,राकेश वर्मा ,कान्हाराम जाट ,विकास काबरा ,राहुल सेन ,आनंद कीर ,नवल सैनी ,रेखा मीणा ,कृष्ण सैनी ,रमेश मीणा ,राकेश मीणा ,रसीला चौधरी ,मिनाक्षी ,संतरा वैष्णव ,मनीषा चौधरी सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *