देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है। सड़क सुरक्षा माह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ये समझाने के लिए है कि सड़क सुरक्षा को लेकर हमारी जिम्मेदारी क्या है और हमें कैसे सड़क पर सुरक्षित रहना चाहिए।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए जगहों-जगहों पर तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इशी को लेकर शहर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस की ओर से वाहन चालकों को जागरूक करने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं।
यातायात प्रभारी इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना भी किया जा रहा है। रविवार को शहर के जहाजपुर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने 28 वाहन चालकों के चालान किये। वही यातायात पुलिस कर्मियो द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों व शहर के प्रमुख चौराहों पर जाकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस मौके पर यातायात निरीक्षक इमरान खान,ओमप्रकाश टेपण, कैलाश समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।