देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहाँ भरतपुर हाउस के
पास टैक्सी यूनियन के ड्राइवरो व पुलिस के बीच वहां वाहन हटाने को लेकर नोकझोंक हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लिखित में शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए भरतपुर हाउस के सामने खड़ी टैक्सियों को हटाने के लिए जैसे ही कार्रवाई की तो वहां मौजूद टैक्सी ड्राइवर व पुलिस के बीच शाब्दिक रूप से तनातनी शुरू हो गई। इस मामले को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसमे ड्राइवर थानाधिकारी पर धमकाने व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते नज़र आ रहे है। वही इस पूरी घटना पर थानाधिकारी हीरालाल का कहना है कि हमे लिखित में शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही के लिए हम पहुँचे थे। जहां हमे कुछ सख्ती बरतनी पड़ी लेकिन मैंने किसी भी प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग नही किया।