हनुमान नगर वासियों ने विधायक को दिया दस सूत्री समस्याओं का ज्ञापन।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार शाम को जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा कुंचलवाड़ा कला सरकारी विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जहां कार्यक्रम के बाद विधायक मां बिजासन गौशाला पहुंचे वहाँ मां बिजासन गोशाला कमेटी सदस्यों ने माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया ।

वहीं हनुमाननगर वासियों ने अपनी दस सूत्री ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा जिसको लेकर विधायक ने समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन में बताया गया है कि हनुमान नगर ,शिव कॉलोनी में विगत 35 वर्षों से हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं जो अधिकांश जनता इस कॉलोनी की मूल निवासी बन ग्राम पंचायत कुंचलवाड़ा कला के अधीन रह रही है । राष्ट्रीय राजमार्ग 52 एवं नगर पालिका देवली के करीब व मेवाड़ की अंतिम छोर की भूमि होते हुए इतने वर्षों बाद भी ग्राम पंचायत कुचलवाड़ा जिला शाहपुरा की इस कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

यहाँ विश्व विख्यात मां बिजासन माता रानी का पावन धाम हैं जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग 52 व देवली को जोड़ने का लिंक रोड होने के बावजूद ,नई कृषि मंडी आने जाने हेतु भी कुंचलवाड़ा रोड का ही उपयोग किया जाता है , दाता सावतगढ जैसे कई गांव का आना-जाना भी इसी रोड से बना हुआ है ,कॉलोनी वासियों को इस रोड से ही आना जाना पड़ता है देवली से कुचलवाड़ा तक इस रोड की हालत इस कदर बद्तर हो गई है कि हर 5 मीटर में खड्डे का दंस झेलना पड़ रहा है ,आवागमन से उड़ने वाली धूल मिट्टी से सांस की बीमारियां हो रही है ,खड्डे में वाहन के गिरने से शरीर में कई तरह की पेट दर्द ,उल्टी ,हड्डियों संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है ।

कॉलोनी वासियों ने विधायक से उक्त समस्याओं के निदान के बारे में चर्चा कर आने वाले समय में इन समस्याओं से निजात दिलवाने का आश्वासन लिया । दस सूत्री समस्याओं में करिश्मा मेडिकल से कुचलवाड़ा माताजी तक सीसी रोड मय डिवाइडर युक्त बनवाया जाए वहीं रोड के बीच में रोड लाइट लगवाई जाय हालांकि कुंचलवाड़ा रोड को सीसी बनाने हेतु देवली विधायक हरिश्चंद्र मीणा एवं नगर पालिका देवली अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने इस रोड को बनाने का पूर्व में आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इस कार्य को अमली जामा नहीं पहनाया गया है। हनुमान नगर कॉलोनी में गुजर रही 11000, 33000 बिजली की लाइन हटवाई जाए।


खसरा नंबर 599 बिजली विभाग देवली के सामने खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर सामुदायिक भवन, गार्डन, घूमने के लिए ट्रैक बनवाया जाए ।हनुमान नगर कॉलोनी को आवासीय कॉलोनी में रूपांतरित करवाई जाए। कॉलोनी में बनी हुई नालियों को दुरुस्त करवा नई नालिया बनवाने एवं कॉलोनी के पानी निकासी हेतु नाला निर्माण कर समुचित व्यवस्था करवाई जाय । रोड के दोनों साइड बने हुए नाले की सफाई ,मरम्मत एवं डॉक्टर गोपाल मीणा के मकान के आगे से नया नाला निर्माण स्वीकृत करवाया जाए ।

कॉलोनीयो के अंदर आने जाने वाले के लिये अछे रोड का निर्माण करवाया जाए। कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए एवं नई डीपी रखवाई जाय ताकि कॉलोनी में बिजली व्यवस्था माकूल बनी रहे। कॉलोनी में खेलकूद हेतु ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर खेल मैदान बनवाया जाए। महेंद्र उपाध्याय के मकान के पीछे से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 तक कच्ची रोड को सीसी रोड में तब्दील करवाया जाए ताकि बारिश के दिनों में वहां स्थित सरकारी विद्यालय के बालकों को आवागमन में आसानी रहे ज्ञापन देने में कॉलोनी के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *