देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बंथली सरपंच श्याम सिंह राजावत द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र बंथली में कई तरह के टूर्नामेंट राज्य स्तर के करवाए। पिछले साल अक्टूबर नवंबर में कबड्डी टूर्नामेंट का राज्य स्तर का आयोजन ग्राम बंथली में करवाया गया। जहाँ मुख्य रूप से क्रिकेट, कबड्डी के साथ मैराथन दौड़ का भी अयोजन करवाया गया।
सन 2021 में मैराथन दौड़ में एक से लेकर छठा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप जयपुर से दिल्ली तक हवाई यात्रा करवायी गयी। सरपंच ने उस दौरान घोषणा की थी कि अगर बंथली टीम विजय हुई तो खिलाड़ियों को हवाई जहाज के द्वारा दिल्ली ले जाकर वहाँ के मुख्य मुख्य स्थल दिखाए जाएंगे।
उसी वादे के अनुसार सरपंच ने खिलाड़ियों को हवाई यात्रा के दौरान उनके साथ स्वयं मौजूद रहकर दिल्ली भ्रमण करवा गया। इस दौरान छ खिलाड़ियों को हवाई यात्रा करवाई गई । इसके पीछे सरपंच श्याम सिंह राजावत की यह सोच रही है कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अधिक से अधिक मौका मिल सके।
राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ग्राम पंचायत बंथली में दो खेल मैदान भी स्वीकृत करवाये हैं उनको अतिशिघ्र बनवाकर खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाया जाएगा।आने वाले समय में गांव बंथली के खिलाड़ी प्रदेश और देश के लिए खेलेंगे।