छात्र-छात्राओं को शिक्षण पद्धति के बारे में दी जानकारी।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को मानव धर्म शिक्षण संस्थान में बेल्जियम (ब्रूसेल) के डां. फिलिप लबेक, एस्तेल लबेक, सेशिल लबेक एवं लुई बेरी ने संस्थान में अध्ययनरत दिव्यांग (मानसिक दिव्यांग एवं मूकबधिर) छात्र-छात्राओं की शिक्षण पद्धति के बारे में जानकारी करते हुए संस्थान के कार्यों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में भारत देश में जो विशेष शिक्षण पद्धति के बारे में सराहना करते हुए बताया कि संस्थान के सभी कार्मिक की कार्य पद्धति इन बच्चों के साथ पूर्ण आत्मीयता से की जा रही है।

जो कि एक महान कार्य प्रतीत हो रहा है। डां. फिलीप लबेक ने बताया के संस्था द्वारा जो तरीका शिक्षण पद्धति का अपनाया जा रहा है। वो एक चिकित्सकीय पद्धति के साथ-2 व्यवहारिक शिक्षा का भी है। फिलीप लबेक ने संस्था के कार्यों की महति सराहना की एवं संस्था निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने इनका स्वागत कर संस्थान के कार्यों के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक गजेन्द्र सिंह मीणा, लेखाकार सत्यनारायण सैन, कोर्स कोर्डिनेटर अंशु शर्मा, जगत बहादुर यादव, कृष्णा देवी, अभिजीत यादव विद्यालय प्राचार्य महेश कुमार शर्मा, विशेष शिक्षक बिरदी चन्द प्रजापत, विवेक टांक, शिवराज गुर्जर, मनोज गुर्जर, नरेश कुमार मीणा, विशेष शिक्षिका कोमल शर्मा, उपासना गुर्जर, उर्मिला गौतम, प्रमोद कुमार वर्मा एवं कम्प्युटर प्रचालक राहुल कुमार शर्मा भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *