जलापूर्ति व खाद्य सुरक्षा योजना का मुद्दा उठाया।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने आईजी व संभागीय आयुक्त से मुलाकात कर शहर की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया।जिसमे मुख्य रूप से शहर में हो रही जलापूर्ति के बिगड़े हालातो के बारे में बताया।

यहाँ कार्यकर्ताओ ने कहा कि देवली व इससे सटे हनुमान नगर की पेयजल व्यवस्था को अलग-अलग करना चाहिए। जिससे कि सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।जिस पर संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

वहीं खाद्य सुरक्षा योजना मे आ रही समस्याओ के बारे में भी आईजी व संभागीय आयुक्त को अवगत करवाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, शिवजीराम प्रतिहार,नवल किशोर चतुर्वेदी,राकेश ओसवाल,भारत सिंह सोलंकी,अंकित जैन,रतन मंगल,मुकेश मीणा,राजीव गोयल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *