आपदा के समय वीडियो बनाने के बजाय करे मदद :कुम्हार
देवली :-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अजमेर से आए राज्य आपदा प्रतिसाद बल द्वारा टीम कमांडर बजरंग लाल के निर्देशन में विद्यार्थियो को प्रशिक्षण दिया गया।
पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि टीम ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के बहते हुए ब्लड को रोकने,हार्ट अटैक के समय सीपीआर देने का तरीका, स्वासनली अवरुद्ध हो जाने पर,रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने,डूबने आदि विभिन्न आपदा के समय किए जाने वाले टास्क से अवगत करवाया।
और कहा कि आपदा से घबराएं नहीं बल्कि पूरी तरह से प्रबंधन करे। सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल कैमरा होता है कोई भी आपदा के समय वीडियो बनाने लग जाते है ऐसा न कर मदद का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा टीम का तिरंगा दुपट्टा व शाला मेडल पहनाकर स्वागत किया।