बिना एनओसी के डंपिंग यार्ड आवंटित, निरस्त करवाने हेतु ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन।

Featured

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को पनवाड़ के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत पनवाड़ में रीको के आवंटित डंपिंग यार्ड को निरस्त करने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत पनवाड़ में पहले से ही नगर पालिका का डंपिंग यार्ड बना हुआ है।जहाँ पालिका द्वारा मृत पशुओं के शरीर व पूरे शहर से भरकर लाई गई गंदगी डाली जाती है। जिसकी बदबू से वहां आसपास रह रहे बाशिन्दों का जीवन पहले से ही नर्कमय बना हुआ है। उसके उपरांत ग्राम पंचायत की एनओसी के बगैर ही रीको का डंपिंग यार्ड भी इस क्षेत्र में आवंटित कर दिया गया है।

जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। गौरतलब है कि उक्त आबंटित क्षेत्र के पास ही मानव धर्म मानसिक विमंदित विद्यालय समेत अन्य शिक्षण संस्थान भी मौजूद है। ज्ञात रहे कि डंपिंग यार्ड की दोहरी मार से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।अतः ग्रामीणों द्वारा उक्त डंपिंग यार्ड को निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रणवीर सिंह चौहान,सोहनलाल,राजकुमार नोरतमल नामा व यतेंद्र नामा सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *