* पीने के पानी मे तैर रहे कीड़े,बीमारियों की आशंका।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। यहां जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते देवली वार्ड नं, 4 कीर मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला के निवासियों को गंदा एवं किटे युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको लेकर वार्ड वासियों ने उपखंड अधिकारी देवली, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवली के नाम ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन में पेयजल आपुर्ति मे गन्दा, मेला एवं किटे युक्त पानी आने की समस्या से अवगत करवाया गया है। वार्ड वासियों ने बताया कि प्रार्थीगण ने जलदाय विभाग, देवली जिला टोंक से पेयजल कनेक्शन लिया हुआ है जिसका नियम से बिल भुगतान करते चले आ रहे है। पिछले 6 माह से प्रार्थीगण के उक्त कनेक्शन मे गन्दा, मेला एवं किडे युक्त पानी सप्लाई लाईन मे आ रहा है।
जिससे बीमारी फैल रही है एव प्रार्थीगणों के परिवार जिसमे महिला एवं बच्चे अधिकांश बीमार हो रहे है। जिसकी पूर्व मे जलदाय विभाग को कई बार मौखिक में शिकायत दर्ज करवायी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है इसके अलावा 181 हेल्पलाईन पर भी शिकायत की है।अतः उक्त समस्या के जल्द निराकरण की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में देवली नगर पालिका सदस्य विनोद पुजारी,अशोक कीर, हेमराज कीर, लादूराम, वीरेंद्र, बसंती मनभर, बरकत अली, मूलचंद, अर्जुन लाल बेरवा,पन्ना लाल,राम लाल कीर समेत कई लोग मौजूद रहे।