देवली:-(बृजेश भारद्वाज) प्रजापति समाज द्वारा अपनी आराध्य देवी श्री श्रीयादे माता का जन्मोत्सव का आयोजन कल रविवार 11 फरवरी को प्रजापति छात्रावास में किया जा रहा है उसको लेकर समाज व नवयुवक मंडल ने पूर्ण तैयारियां कर ली है प्रजापति समाज देवली अध्यक्ष द्वारका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि आज रात्रि सुंदर कांड व भजन संघ्या का आयोजन होगा वही कल प्रातः घोड़ी, मुख्य कलश,माता रानी के चंवर ढुलाय की बोली लगाई जाएगी
उसके बाद शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो छात्रावास से मुख्य बाजार छतरी चौराहा, पुलिस थाने के पास से गुरुद्वारा रास्ते होते हुवे अटल उद्यान टिन सेड पांडाल में पहुँचेगी ।जहाँ पर समाज द्वारा माता रानी की कथा वचन होगा उसके बाद भामाशाह सम्मान समारोह ,व संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।साय काल भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम में देवली शहर व आस पास के गॉंव के कुम्हार समाज के लोग भाग लेंगे।