* स्वावलंबन और सहयोग के भाव से विभिन्न सोपानों में हो रहे दक्ष।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल देवली में चल रहे स्काउट गाइड के द्वितीय, तृतीय ,सोपान , निपुण शिविर में स्काउट गाइड सेल्फ डिफेंस के साथ विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि चतुर्थ दिवस पर मुख्य अथिति स्काउट गाइड के अजमेर मंडल आजीवन सदस्य अंकित जैन डाबर ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि “स्काउट गाइड शिविर बालकों में स्वावलंबन, सदाचार की सीख देने के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत न खोने व डट कर मुकाबला करने की सीख भी देते है , सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में स्काउट गाइड के रूप में यह प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए।
” शिविर संचालक खेमराज मीना ने बताया कि स्काउटर मुकेश प्रजापति, अनिल गौतम ,गाइडर झिलमवती और ज्योति ने स्काउट गाइड को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी। प्रथम पहर की कक्षाओं में स्काउट गाइड ने ध्वज शिष्टाचार,अनुमान लगाना,दिशा ज्ञान,खोज के चिह्न,प्राथमिक सहायता का व द्वितीय पहर की कक्षाओं में मानचित्र बनाना,यूनिफॉर्म और बैज,कैंप क्राफ्ट शिविर की सामग्री का प्रशिक्षण लिया । स्काउटर रूपशंकर महावर,बद्रीलाल कहार,नीरज शर्मा,सीताराम मीना,हनुमान माली द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं।