शिविर में 131 रोगियों की जांच कर दिया परामर्श।

Uncategorized

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन सेवा समिति देवली एवं सोनी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पेंशनर भवन में आयोजित निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर में 131 रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर में जयपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया।

समिति प्रवक्ता अजय आर्य ने बताया कि समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया तथा माला पहनाकर चिकित्सकों का स्वागत किया। शिविर में डॉ. अमित सोनी जनरल सर्जरी एवं यूरोलॉजी ने 72 रोगियों का, डॉ. बिलाल हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 32 रोगियों का एवं डॉ. ए. पी. सिंह सामान्य रोग विशेषज्ञ द्वारा 32 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया।

शिविर में यूरोफ्लोमेटरी जांच, बीपी, शुगर, बीएमआई निशुल्क की गई। शिविर में प्रबंधक घीसालाल टेलर, कन्हैयालाल लुनिवाल, सत्यनारायण गोयल, सुरेंद्र सिंह शक्तावत, राजेन्द कुमार शर्मा, श्यामलाल पारीक, धर्मचन्द शर्मा, चान्दमल शर्मा, भंवरलाल नायक, नवल जांगिड़, सुरेन्द्र सिंह नरुका समेत कई सदस्यों ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *