* नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर…
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। लायन्स परिवार देवली की ओर से लायन डीसी जैन की पुण्य स्मृति में बुधवार को नि:शुल्क मोतियाबिंद, नेत्र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजित हुआ। लायन्स परिवार अध्यक्ष डॉ. महेश जिंदल ने बताया कि इसमें डी.डी. नेत्र चिकित्सालय कोटा के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 149 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई। इनमें 40 व्यक्तियों को नेत्र ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया।
जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसी तरह सेल्बी अस्पताल जयपुर के विभिन्न रोगों के कैंसर, जोड़ प्रत्यारोपण, हड्डी, मेरुदंड, नेफ्रो, गैस्ट्रोलॉजिस्ट आदि विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। इन शिविर में 60 रोगियों की जांच कर उन्हें समुचित सलाह व उपचार दिया गया। कैंप में ईसीजी, शुगर , बीपी, बीएमडी आदि की जांच भी नि: शुल्क की गई।