जिले में पीएम श्री योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में दूनी सहित आठ विद्यालयों का हुआ है चयन…
पीएम श्री योजना में चयन की खबर से कस्बे में दौड़ी खुशी की लहर….
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी का पीएम श्री योजना में चयन हुआ है। चयन के उपरांत विद्यालय परिवार एवं कस्बे सहित क्षेत्र में खुशी का माहोल है। पीएम श्री योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं में से एक हैं। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा के अनुसार पीएम श्री योजना के द्वितीय चरण में राज्य में कुल 237 विद्यालयों का चयन हुआ है
जिसमे 83 विद्यालय प्रारंभिक शिक्षा के और 154 माध्यमिक शिक्षा के हैं। टोंक जिले से कुल आठ विद्यालयो का चयन किया गया है जिसमे देवली ब्लॉक में दूनी विद्यालय एकमात्र चयनित विद्यालय है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) में चयनित विद्यालयों में नवीनतम तकनीक,स्मार्ट कक्षा,खेल एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष बल दिया जाएगा। स्कूल शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि चयनित विद्यालयों में आगामी पांच सालों में 2 करोड़ रुपए (प्रति स्कूल) का बजट इन स्कूलों में समग्र, एकीकृत,वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। ये शिक्षकों के लिए भी काफी अहम होगा। इनमें स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी। विद्यालय के प्राध्यापक लादू लाल मीणा ने बताया कि पीएम श्री योजना में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया गया था जिसके 60 मानक निर्धारित किए गए थे जिनमे विद्यालय की पक्की इमारत, पेयजल सुविधा, खेल मैदान, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, दिव्यांग बालकों के लिए सुविधा आदि सम्मिलित थे। उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता के अनुसार पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय का ब्लॉक,जिला,राज्य एवं नेशनल स्तर की टीमों ने अवलोकन किया एवं सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर योजना में चयन हुआ है।