बच्चों के शोषण व हिंसा के बढ़ रहे मामले:-शिवजी लाल चौधरी।

News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। दूनी शिव पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोली में स्पर्श के तहत दुर्गापुरा दूनी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक ने शनिवार को गुड टच बेड टच का सेशन लिया। निदेशक शिवजी लाल चौधरी, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका, प्रबंधक पवन माहेश्वरी ने बताया कि सेशन में 2052 बालक, बालिकाओं सहित शिक्षकों ने गुड टच बेड टच की समझ विकसित की।


निदेशक शिवजी लाल चौधरी ने बताया कि आज के इस दौर में जब बच्चों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं और उनको शोषण का शिकार होना पड़ रहा है, तो ये हर माता-पिता और परिजन की जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को ऐसे हुनर सिखाएं कि वो किसी भी तरह के शोषण को समझकर उसका सामना कर सकें। इस वजह से आजकल छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच में फर्क सिखाया जाने लगा है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बच्चे आसानी से यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि उनके साथ जो हो रहा है, वो गलत है। इस वजह से बच्चों को इस बात की शिक्षा दी जानी चाहिए कि अंजान लोगों या रिश्तेदारों द्वारा किस तरह से छुआ जाना अच्छा है, किस तरह से छुआ जाना बुरा है।

प्रबंधक पवन माहेश्वरी ने बताया कि ये हर बच्चे के लिए सीखना जरूरी है, गुड टच और बैड टच। डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक ने सेशन में एक बालिका के माध्यम से समझ विकसित की। ललिता पारीक सेशन में सबसे पहले बालिका के सिर पर हाथ फेरती है तो बालिका अंगूठा उठाकर उस स्पर्श को जायज बताती है। फिर वह गाल और पीठ पर हाथ फेरती है तो बालिका अंगूठा उठा देती है। ये सारे गुड टच के उदाहरण हैं। पर फिर वह उसके सीने, पैर, बाजू और प्राइवेट अंगों पर जैसे ही हाथ रखती है, बालिका उसे झटक देती है, क्योंकि ये सारे बैड टच के उदाहरण हैं। सेशन का समापन डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक को दुपट्टा ओढ़ा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए जाने पर हुआ।


डिजिटल शिक्षिका ललिता पारीक इससे पहले आसपास के विद्यालयों में स्पर्श अभियान के 6 सेशन ले चुकी है, जिससे 2500 विद्यार्थी सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श को लेकर जागरूक हुए है। उक्त अवसर पर रमेश शेर भंवर गुर्जर गोविंद शर्मा शकुंतला जैन अनिल शर्मा शंकर बराला आदि स्टाफ साथी उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण ।

 

शहीद ओम प्रकाश परिहार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडोली के कक्षा 11 के कृषि एवं जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय एवं आर.आर. कॉलेज आफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंस में ले जाया गया। जहां छात्र-छात्राओं ने कृषि से संबंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां हाँसिल की। शैक्षणिक दृष्टि से यह भ्रमण छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं कक्षा 12 कृषि विज्ञान से करने के बाद रोजगार के मार्गदर्शन हेतु अति महत्वपूर्ण साबित हुआ।शैक्षिक भ्रमण में बच्चों के साथ प्रधानाचार्य अनीता लाठी ,चंद्रकांता मीणा, हेमराज मीणा, नितिन मीणा एवं राकेश मीणा थे।

गत वर्ष स्थानीय विद्यालय से दो छात्रों का जे ई टी में चयन हुआ था। इस वर्ष समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय के माध्यम से ही फार्म भरवाया जाकर बच्चों को जे ई टी एवं कृषि,जीव विज्ञान से संबंधित अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरवाए जाने का निर्णय विद्यालय प्रशासन ने लिया है,जिससे अधिकतम छात्र छात्राएं लाभान्वित होकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *