देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में आज एसपीसी छात्रों की यूनिट को सड़क सुरक्षा यातायात प्रबंधन एवं महिला उत्पीडन व बाल अपराध की जानकारी दी गई। एस पी सी प्रभारी पारस मल जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा ने यूनिट के छात्रों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन की जान देते हुए नियमानुसार सड़क के बायीं और चलना सड़क पार करते समय ध्यान रखना वाहन चालक को अपना लाइसेंस अनिवार्य रूप से हमेशा पास रखने क्षतिग्रस्त सड़क पर वाहन धीरे चलाने का आग्रह किया।
इसी प्रकार विधालय के व्यवसायिक शिक्षक रविशंकर गौतम ने महिला उत्पीडन यौन शौषण बाल विवाह घरेलू हिंसा बाल अपराध के बारे में जानकारी देते हुए इस अपराध से बचने के गुर बताए। इस अवसर पर विधालय के वरिष्ठ अध्यापक जितेन्द्र सिंह दुर्गा लाल मीणा धर्म चन्द जैन अनिरुद्ध गौतम भी उपस्थित रहे।