देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में इस्लाम धर्म के पवित्र माह रमज़ान मुबारक माह में, दावते ऐ इफ्तेहार पार्टियों की धूम मची हुई है। जयपुर रोड़ स्थित सीआईएसएफ रिसाला मस्जिद में प्रॉपर्टी व्यवसाई एवं मस्जिद के सदर फ़िरोज़ खान अब्बासी द्वारा पिछली शाम भव्य दावते इफ्तार पार्टी का आयोज़न रोजेदारों एवं नमाजियों के लिए किया गया।
इफ्तेहार से पूर्व ओलेमा हज़रत मौलाना दिलकश रज़ा खां बरेलवी ने माहे रमज़ान की महत्ता एवं फ़ज़ीलत पर अहम बयान किया। उन्होंने इस्लाम के 5 अहम फ़र्ज़ों तौहीद( एक ईश्वरवाद), रोज़ा,( व्रत) ज़कात( दानपुण्य) हज( पवित्र यात्रा) नमाज़( प्राथना ईबादत) के ऊपर प्रकाश डाला वहीं इदुल्फित्र के बारे मे बताया कि ईद का मतलब खुशियाँ के संग त्यौहार मनाना बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी ज़ाती धर्म का मानव हो उसकी मदद ओर नुसरत करना हमारा फ़र्ज़ हैं नमाज़ ऐ मग़रिब हाफिज मुक़ीम रज़ा खान द्वारा अता करवायी गई।
नमाज के बाद दावत ऐ रमजान( भोजन प्रशादी) का एहतमाम किया गया। इस अवसर पर डॉ रोशन खान, डॉ .अवेश खान, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ नफ़ीस अहमद, डॉ आक़िब अंसारी, मास्टर ख़लील अंसारी, बाबा शौकत, जोनी,इकबाल रंगरेज़ आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता हारून अंसारी द्वारा दी गई।