मतदान दिवस की जानकारी दी,डीईओ ने किया अभिभावकों का सम्मान।

News

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं मतदान दिवस की जानकारी दी गयी। देवडावास रा ऊ मा वि देवडावास में लोक सभा चुनाव 2024 की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गयी। प्राचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम प्रभारी देवनारायण गुर्जर प्रतिदिन स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रार्थना सभा में लोकसभा चुनाव के बारे मे बताकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताए आयोजित करवा रहें हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा के चुनाव सात चरणों में संपन्न होगे। राजस्थान में दो चरणों मे होंगे प्रथम चरण 19 अप्रेल 2024व द्वितीय चरण 26अप्रेल 2024को पूरा होगा इस अवसर पर दयानंद वर्मा उप प्राचार्य व समस्त कार्मिक उपस्थित थे यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।


दूनी विद्यालय में मेगा पीटीएम में डीईओ ने किया अभिभावकों का सम्मान।

डीईओ ने आरकेएसएमबीके रिपोर्टकार्ड एवं रिकॉर्ड संधारण का किया निरीक्षण…

देवली:-उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय Story पीएम-श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन हुआ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमार ने बताया कि बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने उपस्थित अभिभावकों का माला एवं विद्यालय मेडल पहनाकर स्वागत किया एवं बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय एवं समुदाय दोनों शिक्षण प्रक्रिया के दो पहिए हैं, जिन्हें बालकों के प्रति हमेशा जागरूक रहना होगा।

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (आरकेएसएमबीके) कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के लिए आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक अभिभावक उपस्थिति रजिस्टर,छात्रों के प्रथम एवं द्वितीय योगात्मक आकलन रिपोर्ट कार्ड,प्रोजेक्ट रिकॉर्ड संधारण पंजिका,वर्कबुक प्रगति का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर डीईओ ने अभिभावकों से छात्रों की प्रगति के बारे में संवाद किया। कार्यक्रम को डीईओ के साथ आए देवनारायण आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल शर्मा, प्राध्यापक राजकुमार एसएमसी सदस्य सत्यनारायण तिवाड़ी ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व अथितियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया।कार्यक्रम में प्राध्यापक शांतिलाल शर्मा लादुलाल मीणा, संतोष शर्मा रेखा मीणा मुकेश गुर्जर सहित अध्यापक अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन अध्यापिका मनीषा जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *